कोरोना की शुरुआत से चीन के विश्वविद्यालयों में पढ़ाई पूरी करने में असमर्थ भारतीय छात्रों के लिए राहत की खबर है। चीन ने एलान किया है कि वह वास्तविक जरूरतों वाले विदेशी छात्रों को चीन में लौटने की इजाजत देने की योजना बना रहा है और उन्हें वीजा भी मुहैया कराएगा। यह खबर ऐसे वक्त में आई है जब चीन ने कुछ पाकिस्तानी छात्रों को वीजा जारी किया है।
Fully understand feelings of int'l students who are looking forward to returning to China to continue education. The Chinese government is coordinating arrangement for a small number of foreign students with actual needs to return in light of changing epidemic situation. pic.twitter.com/WMmwL3ubfS
— Wang Xiaojian (@ChinaSpox_India) March 15, 2022
बता दें कि कोरोना प्रतिबंधों के चलते लगभग दो साल से सभी विदेशी छात्रों पर चीन ने प्रतिबंध लगा दिया था। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि सुरक्षा सुनिश्चित करने के आधार पर हम महामारी की बदलती अंतरराष्ट्रीय स्थिति और छात्रों की वास्तविक जरूरतों के मद्देनजर छोटी संख्या में विदेशी छात्रों की चीन वापसी के लिए व्यवस्था बना रहे हैं।