चीन में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले भारतीय क्यों राहत महसूस कर रहे हैं?
कोविड-19 महामारी के मद्देनजर चीन ने मार्च 2020 से वीजा जारी करने पर रोक लगा दी थी। लेकिन इस साल की शुरुआत में चीन ने विदेशी पर्यटकों को देश में आने की अनुमति देने की घोषणा की थी। इसी कड़ी में चीनी दूतावास और वाणिज्य दूतावासों ने इस साल के पहले पांच महीनों में चीन की यात्रा के लिए 60 हजार से अधिक भारतीयों को वीजा जारी किए हैं। चीनी दूतावास के प्रवक्ता वांग जिओजियान ने ट्वीट कर यह जानकारदी दी।
https://twitter.com/ChinaSpox_India/status/1663452044898828288
उन्होंने कहा कि साल के पहले पांच महीनों में चीनी दूतावास और महावाणिज्य दूतावास ने व्यापार, अध्ययन, पर्यटन, कामकाज और परिवार से मिलने आदि के लिए 60 हजार से अधिक भारतीयों को वीजा जारी किए हैं। इससे पहले इस साल मार्च में चीनी दूतावास की ओर से बताया गया था कि 28 मार्च, 2020 (पूर्व-कोविड समय) से पहले जारी किए गए चीनी वीजा को फिर से सक्रिय किया जाएगा। भारत में चीनी दूतावास और महावाणिज्य दूतावास विभिन्न प्रकार के चीनी वीजा जारी करना फिर से शुरू करेंगे। इसके साथ ही पोर्ट वीजा अधिकारी भी पोर्ट वीजा देना फिर से शुरू करेंगे। कुछ क्षेत्रों में वीजा छूट नीतियों को फिर से सक्रिय किया जाएगा।
महामारी की शुरुआत के बाद से चीन तीन साल से आगंतुकों के लिए बंद था। सबसे बुरी तरह प्रभावित भारतीय छात्र थे, जो महामारी शुरू होने पर चीन से वापस स्वदेश लौट आए थे। लेकिन चीन ने उन्हें वापसी के लिए लंबे समय तक वीजा जारी नहीं किया। चीन के विभिन्न विश्वविद्यालयों में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्र वीजा देने के लिए लगातार अनुरोध कर रहे थे। इसकी वजह यह थी कि उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। भारत सरकार और भारतीय छात्रों द्वारा लगातार मांग के बाद अब वीजा मिलने से मेडिकल के छात्रों को अपनी डिग्री पूरी करने का मौका मिलेगा।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने छह अप्रैल को कहा था कि भारत को उम्मीद है कि चीन में दो भारतीय पत्रकारों के वीजा पर रोक लगाए जाने की खबरें आने के बाद चीनी अधिकारी भारतीय पत्रकारों की चीन से निरंतर उपस्थिति और रिपोर्टिंग में मदद करेंगे। बागची ने मीडियाकर्मियों से कहा था कि हमारे देश में चीनी पत्रकार हैं जिनके पास पत्रकारिता गतिविधियों (भारत में) को आगे बढ़ाने के लिए वैध भारतीय वीजा है। उनके रिपोर्टिंग और मीडिया कवरेज करने में कोई कठिनाई नहीं दिखती है।
#IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad #china #visa #medicalstudent #corona #covid_19