चीन ने वीजा नियमों में भारतीयों को दी राहत, क्या यह दोस्ती का इकरार है?
चीन ने भारतीय नागरिकों के लिए अपने वीजा नियमों को अस्थायी रूप से आसान बना दिया है। चीन ने व्यापार, पर्यटन, चीनी नागरिकों के लिए अल्पकालिक पारिवारिक दौरे, पारगमन और चालक दल वीजा के लिए नियम आसान किए हैं। भारत में चीनी दूतावास ने एक बयान जारी कर इन बदलावों को रेखांकित किया है।
From now until December 31, 2023, applicants eligible for single or double-entry visas for categories of business (M) , tourist (L), short-term family visit to Chinese citizens (Q2), transit(G), and crew (C) purposes are exempted from collection of biometric data (fingerprints). pic.twitter.com/zKEN3LikUX
— Embassy of The People's Republic of China in India (@China_Amb_India) August 18, 2023
दूतावास द्वारा की गई घोषणा के अनुसार 31 दिसंबर 2023 तक व्यवसाय, पर्यटन, अल्पकालिक पारिवारिक यात्राओं, पारगमन और चालक दल के लिए एकल या दोहरी-प्रवेश वीजा चाहने वाले पात्र आवेदकों को बायोमेट्रिक डेटा (फिंगरप्रिंट) देने की आवश्यकता नहीं होगी। दूतावास ने बताया कि कुछ छूट पहले से ही दी गई थीं। इनमें 14 वर्ष से कम और 70 वर्ष से अधिक आयु के आवेदकों के लिए पहले भी फिंगरप्रिंट की अनिवार्यता नहीं थी।
मालूम हो कि भारतीय यात्रियों के लिए चीनी वीजा की लागत 3,800 रुपये से 7,800 रुपये तक है। यह वीजा की श्रेणी और उसकी वैधता अवधि पर निर्भर करता है। वीजा संबंधी जानकारी चाहने वाले भारतीय नागरिकों की मदद के लिए नई दिल्ली में चीनी दूतावास के साथ सीधे संचार चैनल स्थापित किए गए हैं।
बता दें कि भारतीय नागरिकों के लिए चीन के वीजा नियमों में ये बदलाव दोनों देशों के बीच उभरती गतिशीलता और विभिन्न मोर्चों पर राजनयिक प्रगति की संभावना को दर्शाते हैं। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन नजदीक है और इन बदलावों के परिणामों पर लगातार नजर रखी जा रही है। देखना होगा कि ऐसे फैसलों का द्विपक्षीय संबंधों पर क्या असर होगा।