कोरोना संकट में वापस आए भारतीय छात्रों के लिए दो साल बाद वीजा जारी करेगा चीन

कोविड प्रतिबंधों के चलते दो साल से भी अधिक समय से अटके भारतीय छात्रों के लिए चीन वीजा जारी करने वाला है। यह घोषणा चीन के विदेश मंत्रालय में एशियाई मामलों के काउंसलर जी रोंग ने की है। इसके बाद दिल्ली में चीन के दूतावास की ओर से इस बारे में विस्तृत घोषणा की गई जिसमें बताया गया है कि छात्रों के साथ ही कारोबारियों के लिए भी अब बीजिंग की राहें खुलने वाली हैं। चीन में काम करने वाले भारतीय अब अपने परिवार के लोगों को भी ले जा सकेंगे।

चीन की इस घोषणा के मुताबिक X1-वीजा उन छात्रों को जारी किया जाएगा जो उच्च शैक्षणिक शिक्षा के लिए लंबी अवधि के अध्ययन की खातिर चीन जाने के इच्छुक हैं। यह वीजा नए छात्रों के लिए भी जारी किया जाएगा और उनके लिए भी जो अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए चीन वापसी करना चाह रहे हैं।