जिंदगी के रंग और रफ्तार बदल रही है। तकनीक ने सात समंदर की दूरियां मिटाकर रख दी हैं। सच तो यह है कि वर्चुअल संसार में साक्षात होने और न होने की शर्त भी वक्त के साथ बेमानी होने लगी है। मद्रास हाईकोर्ट का एक फैसला तकनीक के दम पर तेजी से बदल रही इस दुनिया की एक बानगी है।
दरअसल, मद्रास हाई कोर्ट ने तमिलनाडु की एक लड़की को वर्चुअल मोड में शादी की इजाजत दे दी है। भारतीय लड़की एक अमेरिकी नागरिक के साथ शादी करना चाहती है और अदालत ने इस पर हामी भर दी है। कन्याकुमारी जिले की वासमी सुदर्शनी ने मदुरै पीठ में याचिका दायर की थी।