Skip to content

अमेरिकी पुरुष और भारतीय महिला की ऑनलाइन शादी को मद्रास हाईकोर्ट की मंजूरी

मद्रास हाई कोर्ट ने तमिलनाडु की एक लड़की को वर्चुअल मोड में शादी की इजाजत दे दी है। भारतीय लड़की एक अमेरिकी नागरिक के साथ शादी करना चाहती है और अदालत ने इस पर हामी भर दी है।

Photo by Saúl Bucio / Unsplash

जिंदगी के रंग और रफ्तार बदल रही है। तकनीक ने सात समंदर की दूरियां मिटाकर रख दी हैं। सच तो यह है कि वर्चुअल संसार में साक्षात होने और न होने की शर्त भी वक्त के साथ बेमानी होने लगी है। मद्रास हाईकोर्ट का एक फैसला तकनीक के दम पर तेजी से बदल रही इस दुनिया की एक बानगी है।

दरअसल, मद्रास हाई कोर्ट ने तमिलनाडु की एक लड़की को वर्चुअल मोड में शादी की इजाजत दे दी है। भारतीय लड़की एक अमेरिकी नागरिक के साथ शादी करना चाहती है और अदालत ने इस पर हामी भर दी है। कन्याकुमारी जिले की वासमी सुदर्शनी ने मदुरै पीठ में याचिका दायर की थी।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest