अमेरिका में एक गैस स्टेशन पर स्टोर क्लर्क के रूप में काम करने वाले गोवा के 27 साल के फुटबॉल खिलाड़ी जॉन डायस की रविवार को टेक्सास के ह्यूस्टन में गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। इसमें दिख रहा है कि वारदात के वक्त हमलावर एक जैकेट पहने हुए था। उसने काउंटर पर जाकर डायस को बहुत ही करीब से गोली मार दी। पुलिस अभी तक हत्या का मकसद पता नहीं लगा पाई है। हमलावर फरार है।
डायस महज दो साल पहले ही अमेरिका गए थे। इससे पहले वह गोवा के एक होटल में काम करते थे। अमेरिका जाने से पहले गोवा में उनकी पहचान एक बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ी के तौर पर थी। वह चंदोर और गर्डोलिम क्लब के लिए लोअर डिवीजन लीग में गोलकीपर थे।