भारत के राज्य चंडीगढ़ की रहने वाली 16 वर्षीय काशवी गर्ग ने भारतीय तलवारबाजी (फेंसिंग) टीम में जगह बनाई है। यह टीम 28 से 30 जनवरी तक कतर के दोहा में होने वाले सीनियर पुरुषों और महिलाओं के एपी इवेंट के लिए फेंसिंग ग्रांड प्रिक्स 2022 प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी। इस प्रतियोगिता में चयन के लिए ट्रायल अमृतसर में स्थित गुरु नानक देव विश्वविद्यालय (GNDU) परिसर में आयोजित किए गए थे।
फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया (FAI) ने चयन ट्रायल के लिए 32 सर्वश्रेष्ठ एपी तलवारबाजों को उनके पिछले प्रदर्शन और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में उनकी रैंकिंग के आधार पर आमंत्रित किया था। ट्रायल के बाद शीर्ष आठ पुरुष और आठ महिला तलवारबाजों को टीम इंडिया के लिए चुना गया है। काशवी भारतीय टीम के साथ पूरे टूर्नामेंट की सबसे युवा खिलाड़ी हैं।