ये मेहनती छात्र जरूरतमंद छात्रों को दे रहे है ऐसा ज्ञान जो उनका भविष्य बना सके

कुछ भारतीय अमेरिकी छात्र एक गैर लाभकारी संगठन 'वी लव एसटीईएम' (We Love STEM) का संचालन कर रहे हैं, जिसका उद्देश्य प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों के बच्चों को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित को पढ़ने के लिए प्रेरित करना है। इसमें खासतौर से ऐसे बच्चों को पढ़ाया जा रहा है, जिनके पास इन विषयों के लिए संसाधन उपलब्ध नहीं हैं। अनूठे तरीकों से बच्चों को इन विषयों के बारे में बताया जाता है और उनके अंदर रुचि पैदा की जाती है।

कैलिफोर्निया स्थित छात्र-संचालित इस संगठन की स्थापना इशानी दास (Ishani Das) ने की है, जो इस संगठन की अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी भी हैं। 'इंडियन स्टार' ने इशानी से इस संगठन को लेकर बातचीत की।