द चिल्ड्रन्स होप इंडिया की शानदार शाम में शामिल हुईं कई नामी हस्तियां

बीते दिनों द चिल्ड्रन्स होप इंडिया ने द गिविंग बैक फाउंडेशन के सहयोग से न्यूयॉर्क शहर के चेल्सी पियर्स में एक भव्य उत्सव मनाया।

क्लॉकवाइज: इवेंट में रेणुका चैनानी, ली और सीस व्हिडनब्लैक ब्लैक, मुकेश मोदी, सेन मार्जोरी मार्गोल्स, बारबरा रॉबिन्सन, मैट फेल्डमैन, मीरा गांधी, कबीर गांधी और अमांडा मॉरिसन

इस कार्यक्रम में द चिल्ड्रन्स होप इंडिया के समर्थन में हॉलीवुड, वॉल स्ट्रीट और न्यूयॉर्क शहर के कई दिग्गजों ने शिरकत की। चिल्ड्रन्स होप का मिशन पूरे भारत में 500 से अधिक संस्थानों में सड़क पर रहने वाले बच्चों को शिक्षित करना है। इसके अलावा उन्हें ट्यूशन और भोजन भी मुहैया कराना है।