मां से बदला लेने के लिए सिने अभिनेत्री को फंसाया, आखिरकार पकड़ा गया
भारत के मुंबई क्राइम ब्रांच ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इन पर बॉलीवुड अभिनेत्री क्रिसन परेरा को ड्रग्स के मामले में फंसाने का आरोप है। दोनों गिरफ्तार आरोपियों ने परेरा को शारजाह भेजा था, जहां पुलिस ने उन्हें ड्रग्स के साथ गिरफ्तार कर लिया था। 27 वर्षीय अभिनेत्री ने 'सड़क 2' और 'बाटला हाउस' जैसी फिल्मों में अभिनय किया है।
The Mumbai Crime Branch arrested two people on charges of framing Bollywood actress Chrisann Pereira in connection with a drug-smuggling case actress is in jail in Sharjah in the UAE.the arrested duo are said to have planted the drugs on her to get Chrisann Pereira imprisoned pic.twitter.com/ghaDUKHOpa
— Peppermint (@peppermintsssv) April 26, 2023
गिरफ्तार एक आरोपी की पहचान मुंबई के बोरिवली निवासी एंथनी पॉल के रूप में हुई है। दूसरा आरोपी सिंधुदुर्ग निवासी राजेश बभोटे उर्फ रवि है। परेरा को इस महीने की शुरुआत में शारजाह में अधिकारियों ने उस समय गिरफ्तार किया था, जब उनके पास मौजूद एक ट्रॉफी में ड्रग्स मिला था। अभिनेत्री के परिवार ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को फंसाया गया है। इसके बाद मुंबई पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी। पुलिस अधिकारियों को पता चला है कि आरोपी एंथनी पॉल ने अभिनेत्री की मां प्रेमिला परेरा से बदला लेने के लिए क्रिसन को फंसाने की योजना बनाई थी।
Mumbai | 32-year-old Anthony Paul and 42-year-old Rajesh Damodar Bobate alias Ravi, arrested for allegedly framing actress Chrisann Pereira in a narcotics case by giving her a memento (trophy) that had drugs hidden in it and asking her to deliver it to someone in Sharjah, sent to… https://t.co/XE5Fq0fZN6 pic.twitter.com/6sp5GgUrrk
— ANI (@ANI) April 25, 2023
एंथनी पॉल ने अपने साथी रवि के साथ मिलकर क्रिसन को एक अंतरराष्ट्रीय वेब सीरीज के कथित ऑडिशन के लिए यूएई भेजने की साजिश रची। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हवाई अड्डे पर जाते समय अभिनेत्री को एक ट्रॉफी सौंपी गई, जिसमें उन्होंने मादक पदार्थ छिपाया था। जांच के दौरान अधिकारियों को यह भी पता चला कि एंथनी पॉल ने चार अन्य लोगों को भी इसी तरह से फंसाया था।
Tale of extraordinary revenge: How a bakery shop owner framed B'wood actress in UAE drug case #news #dailyhunt https://t.co/Kv0u8gLMQA
— Dailyhunt (@DailyhuntApp) April 26, 2023
दरअसल एंथनी पॉल मुंबई के मलाड और बोरिवली इलाकों में बेकरी चलाता है। उसकी एक बहन उसी इमारत में रहती है जहां अभिनेत्री की मां भी रहती है। वर्ष 2020 में कोविड-19 के कारण लागू लॉकडाउन के दौरान पॉल अपनी बहन को देखने गया था। उस दौरान प्रेमिला के पालतू कुत्ते ने उन पर भौंकने की कोशिश की। खुद को बचाने के लिए एंथनी ने कुत्ते को मारने के लिए एक कुर्सी उठाई। यह देखकर प्रेमिला को गुस्सा आ गया और उसने एंथनी को बुरा-भला कहा। इस बात को लेकर एंथनी प्रेमिला से बहुत नाराज हो गया और वह बदला लेने की फिराक में था। इस दौरान उसके साथी आरोपी रवि ने उसे बताया कि वह 'टैलेंट पूल' नाम की एक टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी का मालिक है। वह एक अंतरराष्ट्रीय शो के लिए एक अभिनेत्री की तलाश कर रहे हैं।
#Bollywood #arrested #bollywood #dubai #hollywood Actress Chrisann Pereira Arrested for Drug Possession in UAE,… https://t.co/f2gCA13Cg5
— BolywoodNewsHUB (@BolywoodHub) April 18, 2023
इसके बाद साजिश के तहत होटल ग्रैंड हयात में अभिनेत्री क्रिसन को बुलाया गया। इन लोगों ने अभिनेत्री को बताया कि उन्हें चुन लिया गया है। अब उन्हें ऑडिशन के लिए दुबई जाना होगा। गत एक अप्रैल को क्रिसन के शारजाह के लिए टिकट बुक किए गए। शारजाह रवाना होने से पहले रवि ने उन्हें ड्रग्स वाली ट्रॉफी दे दी। क्रिसन जब शारजाह पहुंची तो उन्हें ड्रग्स साथ में होने की वजह से गिरफ्तार कर लिया गया। बेटी की गिरफ्तारी के बारे में पता चलने पर प्रेमिला ने पुलिस से संपर्क किया। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। जांच के दौरान एंथनी की सारी साजिश सामने आ गई।