यूक्रेन युद्ध में घिरे रूस को भारत से मदद की उम्मीद, लिस्ट सौंपकर मांगा ये खास सामान

यूक्रेन पर हमले को लेकर अमेरिका समेत कई पश्चिमी देशों के आर्थिक प्रतिबंधों का सामना कर रहे रूस ने भारत से खास मदद मांगी है। एक समाचार एजेंसी के मुताबिक रूस ने भारत से 500 से ज्यादा उत्पाद सप्लाई करने का आग्रह किया है जिनमें कार, ट्रेन और एयरक्राफ्ट आदि के कलपुर्जे भी शामिल हैं। हालांकि अभी भारत या रूस ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत रूस के इस अनुरोध को अवसर के तौर पर देख रहा है। 

रिपोर्ट के अनुसार रूस की ओर से भेजी गई लिस्ट लगभग 14 पन्नों की है। इसमें कार इंजन के पार्टस जैसे पिस्टन, तेल पंप और छल्ले जैसी चीजें शामिल हैं। अन्य प्रोडक्ट्स में एयरक्राफ्ट और हेलीकॉप्टर के पार्टस जैसे लेंडिग गियर, फ्यूल सिस्टम, संचार सिस्टम. आग बुझाने वाले उपकरण, लाइफ जैकिट और विमान के पहिए आदि शामिल हैं। कच्चे माल वाली लिस्ट में पेपर बैग, कस्टमर पैकेजिंग बैग और कपड़ा बनाने वाले सामान शामिल हैं। कई तरह के और भी सामान लिस्ट में हैं।