कैंसर एक ऐसा रोग बन गया है, जिससे होने वाली मौतों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हर साल लाखों लोग कैंसर से मर रहे हैं। 2010 में नए दशक की शुरुआत के साथ ही दुनिया भर में कैंसर से होने वाली मौत का ग्राफ भी तेजी से बढ़ा है। इस दौरान करीब 8.29 मिलियन (82,29,000) लोग कैंसर से जान गंवा चुके हैं। इसके साथ ही दशक के खत्म होने तक साल 2019 तक करीब 18.7 (एक करोड़ 87 लाख) मिलियन लोगों को कैंसर अपनी चपेट में ले चुका था। इस तरह से कैंसर के मामलों में करीब 20.9 फीसदी से 26.3 फीसदी की बढ़ोतरी है।
कैंसर विज्ञान जर्नल में छपी स्टडी के मुताबिक शोधकर्ताओं ने अनुमान लगाया है कि दुनिया के 204 देशों में कैंसर के बढ़ रहे मामले एक चुनौती बनी हुई है। उन्होंने रिसर्च में पाया कि हृदय संबंधी रोगों के बाद कैंसर ही मौत की सबसे बड़ी वजह रही है। अध्ययन के मुताबिक कैंसर के जितने भी प्रकार सामने आए हैं उनमें 5 तरह के कैंसर महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए ज्यादा खतरनाक हैं। इनमें श्वासनली संबंधी फेफड़े से जुड़ा कैंसर, मलाशय कैंसर, पेट का कैंसर, स्तन कैंसर और लीवर कैंसर शामिल है।