दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की याद में कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में पौधारोपण किया गया। दरअसल ब्रैम्पटन मूसेवाला के लिए दूसरे घर की तरह था। साल 2016 में मूसेवाला एक अंतरराष्ट्रीय छात्र के तौर पर वहां गए थे और वहीं से म्यूजिक इंडस्ट्री में एक के बाद एक हिट गाने देना शुरू किया।
ब्रैम्पटन के मेयर पैट्रिक ब्राउन ने कहा कि हमने सुसान फेनेल स्पोर्ट्सप्लेक्स में दिवंगत सिद्धू मूसेवाला की याद में पौधा लगाया है। पौधे के साथ एक पट्टिका भी लगाई गई है जिस पर लिखा है- "शुभदीप सिंह सिद्धू/सिद्धू मूसेवाला की याद में, लीजेंड्स कभी नहीं मरते"।