कनाडा के मॉन्ट्रियल में रहने वाले एक भारतीय-कनाडाई सिख को अपने ही दो बच्चों की हत्या का आरोपी बनाया गया है। 45 वर्षीय कमलजीत अरोड़ा पर आरोप है कि उसने 17 अक्टूबर को अपने 11 साल के बेटे और 13 साल की बेटी की हत्या कर दी। अभियोजकों के अनुसार कमलजीत पर पत्नी की गला घोंटकर हत्या करने की कोशिश का भी आरोप है।
कमलजीत अरोड़ा को 19 अक्टूबर को अदालत में पेश होना था लेकिन अभियोजकों ने अदालत को बताया कि उसकी शारीरिक स्थिति ठीक नहीं है जिसके बाद सुनवाई स्थगित कर दी गई। ब्रैम्पटन के एक टीवी चैनल पर पीड़ितों के दूर के रिश्तेदार परम कमल सिंह ने कहा कि हम ये बात हजम नहीं हो रही है कि कोई अपने ही बच्चों के साथ ऐसा कैसे कर सकता है।