कनाडा के इस प्रांत को बड़ी संख्या में चाहिए भारतीय नर्सें, भर्ती के लिए बेंगलुरु में खुलेगा दफ्तर

कनाडा के न्यूफाउंडलैंड और लैब्राडोर प्रांत ने अपने यहां नर्सों की भारी कमी को दूर करने के लिए भारत के बेंगलुरू शहर में अपना खास कार्यालय स्थापित करने का फैसला किया है। इसका मकसद प्रांत में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए पेशेवरों की भर्ती करना है। इसके जरिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षित और पंजीकृत भारतीय नर्सों की भर्ती की जाएगी।

न्यूफाउंडलैंड और लैब्राडोर प्रांत के प्रमुख एंड्रयू फ्यूरी

कनाडा में न्यूफाउंडलैंड और लैब्राडोर प्रांत के प्रमुख (प्रीमियर) एंड्रयू फ्यूरी ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे यहां नर्सों की भारी कमी है। वैसे तो हमारी सरकार प्रांत की स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली में स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए कई कदम उठा रही है। हमने स्वास्थ्यकर्मियों को आकर्षित करने और बनाए रखने के लिए कई काम किए हैं। फिर भी हमने भारत के बेंगलुरू में नर्सों की भर्ती के लिए कार्यालय स्थापित करने का फैसला किया है।