3 लाख विदेशियों को नागरिकता देगा कनाडा, भारतीयों को होगा सबसे ज्यादा फायदा!

कनाडा ने साल वित्तीय वर्ष 2022-23 में 3 लाख लोगों को नागरिकता देने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसका सबसे अधिक लाभ भारतीयों को मिलने की उम्मीद है। कनाडा के इमिग्रेशन, रिफ्यूजी एंड सिटीजनशिप (IRCC) ने यह भी कहा है कि 18 साल से कम उम्र के नाबालिग साल के अंत तक नागरिकता के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के पात्र होंगे।

IRCC ने यह भी कहा कि 18 साल से कम उम्र के नाबालिग साल के अंत तक नागरिकता के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के पात्र होंगे। Photo by Kylie Anderson / Unsplash

IRCC के अनुसार विभाग अगले साल 31 मार्च तक कुल 2,85,000 आवेदनों पर निर्णय लेगा और 3 लाख नए नागरिकों को नागरिकता दी जाएगी। आवेदनों पर निर्णय में स्वीकृत, अस्वीकृत या अपूर्ण के रूप में चिह्नित किया जाना शामिल रहता है। वहीं नागरिकता देने का मतलब है कि 3 लाख आवेदनों को स्वीकार करके नागरिकता की शपथ दिलाई जाएगी वह चाहे व्यक्तिगत रूप से हो या वर्चुअल।