नए साल में चार संकल्पों के साथ भारत से संबंध मजबूत करेगा कनाडा, जानें क्या हैं ये

कनाडा की डिप्टी हाई कमिश्नर अमांडा स्ट्रोहन ने कहा है कि कनाडा ने भारत के साथ संबंधों में चार संकल्पों के साथ नए साल में प्रवेश करने का फैसला किया है। इनमें पहला संकल्प जी20 के लिए भारत की अध्यक्षता का समर्थन करना है। अमांडा ने पिछले सप्ताह कनाडा की विदेश मंत्री मेलनी जॉली और भारतीय समकक्ष डॉ. एस जयशंकर के बीच हुई बातचीत का हवाला देते हुए संबंधों की मजबूती को रेखांकित किया।  

तीसरा संकल्प कनाडा-भारत अर्ली प्रोग्रेस ट्रेड एग्रीमेंट पर (EPTA) बातचीत को आगे बढ़ाना है। 

दूसरा संकल्प कनाडा की नई हिंद-प्रशांत रणनीति में भारत की अहम भूमिका से संबंधित है। यह नीति पिछले महीने जारी की गई थी। इसके पांच आपस में जुड़े हुए रणनीतिक उद्देश्य हैं। भारत को इसमें पर्यावरण, आपूर्ति श्रृंखला, लोगों का लोगों से संपर्क और कारोबार को लेकर जगह दी गई है।