वीजा के लिए नया इंग्लिश टेस्ट शुरू करेगा कनाडा, जानें IELTS से मुश्किल है या आसान

अगर आप कनाडा का वीजा पाने के लिए प्रयास कर रहे हैं और अंग्रेजी भाषा में दक्षता की मौजूदा परीक्षाएं आपको मुश्किल लगती हैं तो आपके लिए एक खबर है। कनाडा सरकार जल्द ही एक और इंग्लिश टेस्ट को मान्यता देने जा रही है। इसका नाम होगा- पियरसन टेस्ट ऑफ इंग्लिश यानी पीटीई। खबरों के अनुसार इकनॉमिक क्लास के आव्रजन आवेदकों के लिए ये परीक्षा जल्द ही शुरू की जा सकती है।

कनाडा का इमिग्रेशन, रिफ्यूजी एंड सिटिजनशिप विभाग (IRCC) फिलहाल इंटरनैशनल इंग्लिश लैंग्वेज टेस्टिंग सिस्टम (IELTS) और कनाडियन इंग्लिश लैंग्वेज प्रॉफिशिएंशी इंडेक्स प्रोग्राम (CELPIC) जैसे इंग्लिश टेस्ट के नतीजों को ही स्वीकार करता है। इनके जरिए कनाडा आने के इच्छुक लोगों की अंग्रेजी भाषा पर पकड़ को परखा जाता है। लेकिन अब PTE को भी मंजूरी दे दी गई है।