कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आखिरकार कनाडा की सरकार को अपना फैसला वापस लेना पड़ा। अब कनाडा से अमेरिका जाने वाले ट्रक ड्राइवरों को वापसी के दौरान कोरोना का टेस्ट कराना होगा और उन्हें क्वॉरंटीन होना पड़ेगा। जिन ट्रक ड्राइवरों ने कोरोना रोधी टीका लगाया हुआ है, उन्हें ही सीमा के अंदर आने की छूट दी जाएगी। अगर उन्होंने टीका नहीं लगाया हुआ है तो उन्हें अनिवार्य तौर पर क्वॉरंटीन के नियमों का पालन करना होगा।
कनेडियन सरकार ने हाल में यह जानकारी दी। इससे पहले बुधवार को खबर आई थी कि जो ड्राइवर टीका नहीं लगा पाए हैं, उन ड्राइवरों को कोरोना टेस्ट कराने और क्वॉरंटीन होने से छूट दे दी गई है। कनाडा के संघीय सरकार के मंत्री ने इस बारे में गुरुवार को एक बयान जारी किया है। उनका कहना है कि कनेडियन बॉर्डर एजेंसी ने बुधवार को छूट के बारे में अपनी गलती मान ली है। बता दें कि कनाडा के 12 हजार से 22 हजार ट्रक ड्राइवर और अमेरिका के 16 हजार ट्रक ड्राइवर कनाडा में आवाजाही करते हैँ। इन पर नई बंदिशों का असर होगा। उद्योग जगत के लोगों का कहना है कि बंदिशों से ट्रक ड्राइवरों की कमी का सामना करना पड़ सकता है जिसका असर महंगाई दर में बढ़ोतरी के रूप में देखने को मिल सकती है।