कनाडा में इमिग्रेशन सेवाओं पर कोरोना महामारी की वजह से लगाए गए आखिरी प्रतिबंध को 6 जुलाई को हटा लिया जाएगा। इसी के साथ एक्सप्रेस एंट्री के ड्रॉ शुरू हो जाएंगे और कनाडा में परमानेंट रेजीडेंसी (PR) का रास्ता खुल जाएगा। कनाडा ने कोरोना महामारी के मद्देनजर 18 महीने पहले कई पाबंदियां लगा दी थीं।
कनाडा के इमिग्रेशन मिनिस्टर सीन फ्रेजर ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी और ऐसे सभी लोगों से आवेदन करने के लिए कहा, जो फेडरल स्किल्ड वर्कर प्रोग्राम, फेडरल स्किल्ड ट्रेड्स प्रोग्राम और कनाडाई एक्सपीरियंस क्लास के तहत स्थायी निवास के इच्छुक हैं। यह खबर ऐसे समय आई है, जब कनाडा आव्रजन प्रक्रिया में कथित देरी की भारी समस्या से जूझ रहा है। इकॉनमिक टाइम्स ने प्राप्त हुए आंकड़ों के आधार पर बताया है कि इमिग्रेशन, रिफ्यूजी एंड सिटीजनशिप कनाडा (IRCC) के पास 6 जून 2022 तक लगभग 24 लाख लोगों के आवेदन लटके हुए थे।
देरी की इस समस्या को दूर करने के लिए पिछले महीने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक नई टास्क फोर्स बनाने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि हम जानते हैं कि सेवा में देरी, विशेष रूप से हाल के महीनों में जो हुई है, वह अस्वीकार्य है। लेकिन हम इन सेवाओं को कुशलता के साथ समयबद्ध तरीके से बेहतर बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करते रहेंगे। कनाडाई लोगों की बदलती जरूरतों को बेहतर ढंग से पूरा करने के लिए और उन्हें उच्च गुणवत्ता वाली सेवाएं प्रदान करने के की दिशा में यह नया कार्य बल सरकार का मार्गदर्शन करने में मदद करेगा।
कनाडा के इमिग्रेशन, रिफ्यूजी एवं सिटीजनशिप मिनिस्टर कार्यालय में प्रेस सेक्रेटरी एडन स्ट्रिकलैंड के मुताबिक, ग्लोबल स्तर पर आवेदनों की प्रोसेसिंग तेज करने के लिए IRCC सेंट्रलाइज्ड वर्किंग एनवायरनमेंट में आधुनिक तरीके से ज्यादा समग्रता के साथ काम करने की तरफ कदम बढ़ा रहा है।