कनाडा सरकार ने अप्रवासी डॉक्टरों को लुभाने के मकसद से स्थायी नागरिकता देने के लिए बड़ा कदम उठाया है। कनाडा में अस्थायी वीजा लेकर प्रैक्टिस कर रहे अप्रवासी डॉक्टर अब एक्सप्रेस एंट्री प्रोग्राम के तहत स्थायी निवास के लिए आवेदन कर सकेंगे। कनाडा में अच्छे डॉक्टरों की कमी को देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है।
कनाडा में अभी तक बहुत से डॉक्टरों को एक्सप्रेस एंट्री प्रोग्राम का फायदा नहीं मिलता था। ये डॉक्टर "सेवा के लिए शुल्क" भुगतान मॉडल का उपयोग करते हैं जो कामगारों और रोजगार दाताओं के पारंपरिक संबंधों की परिभाषा से उन्हें अलग कर देता है। इन्हें स्व-रोजगार की परिभाषा में गिना जाता है, ऐसे में वह एक्सप्रेस एंट्री प्रोग्राम के दायरे से बाहर हो जा रहे थे।