कनाडा दे रहा रिकॉर्डतोड़ वीजा, इस साल अब तक 48 लाख लोगों को वीजा जारी

कनाडा के इमिग्रेशन, रिफ्यूजी एंड सिटीजनशिप कनाडा यानी IRCC ने साल 2022 में अभी तक सबसे अधिक 48 लाख वीजा आवेदन प्रोसेस किए हैं। पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में यह लगभग दोगुना है। पिछले साल इस समय तक मात्र 25 लाख वीजा आवेदन प्रोसेस किए गए थे।

खबर है कि कनाडा अब मासिक आधार पर अधिक से अधिक विजिटर वीजा आवेदनों को प्रोसेस कर रहा है। अकेले नवंबर में ही कनाडा ने 2,60,000 से अधिक आगंतुक वीजा जारी किए थे जबकि साल 2019 में इस माह के भीतर यह संख्या 1,80,000 थी।