Skip to content

कनाडा ने तोड़ा रिकॉर्ड, 4.50 लाख अध्ययन परमिट जारी किए, भारतीय छात्र सबसे आगे

महामारी की वजह से साल 2020 में कनाडा ने महज 255,000 अध्ययन परमिट जारी किए थे। लेकिन कोरोना मामलों में कमी आने के बाद अब इसमें इजाफा हुआ है। इसका सबसे अधिक फायदा भारतीय छात्रों को मिला है।

Photo by javier trueba / Unsplash

लंबे समय से कनाडा अध्ययन के लिए भारतीय छात्रों के बीच लोकप्रिय देश बना हुआ है। हर साल हजारों की संख्या में विदेशी छात्र कनाडा पढ़ाई के लिए पहुंचते हैं। हालांकि कोरोना महामारी की वजह से साल 2020 में इसमें कमी आई।

साल 2021 में अध्ययन परमिट पाने वालों में सबसे बड़ी संख्या भारतीय छात्रों की है। Photo by Hermes Rivera / Unsplash

लेकिन साल 2021 में अध्ययन परमिट कार्यक्रम के तहत कनाडा ने बड़ी संख्या में अंतरराष्ट्रीय छात्रों को अपने देश में स्वागत किया है। पिछले साल कनाडा ने लगभग 450,000 नए अध्ययन परमिट जारी किए। यह एक चौंका देने वाला आंकड़ा है जो 2015 के बाद से लगभग दोगुना हो गया है। इसने 2019 में बने रिकॉर्ड को भी आसानी से तोड़ दिया है।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest