लंबे समय से कनाडा अध्ययन के लिए भारतीय छात्रों के बीच लोकप्रिय देश बना हुआ है। हर साल हजारों की संख्या में विदेशी छात्र कनाडा पढ़ाई के लिए पहुंचते हैं। हालांकि कोरोना महामारी की वजह से साल 2020 में इसमें कमी आई।
लेकिन साल 2021 में अध्ययन परमिट कार्यक्रम के तहत कनाडा ने बड़ी संख्या में अंतरराष्ट्रीय छात्रों को अपने देश में स्वागत किया है। पिछले साल कनाडा ने लगभग 450,000 नए अध्ययन परमिट जारी किए। यह एक चौंका देने वाला आंकड़ा है जो 2015 के बाद से लगभग दोगुना हो गया है। इसने 2019 में बने रिकॉर्ड को भी आसानी से तोड़ दिया है।