बाइडेन की पार्टी के 'फंड मैनेजर' बनने की रेस में एमी बेरा, DCCC चुनाव में ठोकी ताल
डेमोक्रेटिक पार्टी की संसदीय प्रचार समिति (DCCC) के अध्यक्ष पद के चुनाव में सांसद एमी बेरा ने भी ताल ठोक दी है। हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स में सबसे लंबे समय से भारतीय मूल के सांसद बेरा ने कहा कि उनकी योग्यता और हुनर इस चुनाव के लिए उन्हें सबसे अच्छा उम्मीदवार बनाती है।
News: Rep. Ami Bera officially announces his run for DCCC chair pic.twitter.com/A1LP2TgX7P
— Andrew Solender (@AndrewSolender) November 14, 2022
एमी बेरा डीसीसीसी प्रमुख शॉन पैट्रिक मैलोनी की जगह लेना चाहते हैं जो पिछले हफ्ते उम्मीदवारी की रेस से बाहर हो चुके हैं। चुनाव में बेरा का मुकाबला कैलिफोर्निया के एक अन्य डेमोक्रेट प्रतिनिधि टोनी कार्डेनास से हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अध्यक्ष पद के ये चुनाव अगले महीने से पहले होने की संभावना नहीं है।