न्यूजीलैंड का ऑकलैंड अब इसलिए होने जा रहा है भारत के लिए अहम
भारत जल्द ही न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में एक महावाणिज्य दूतावास (consulate general) खोलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। बताया गया है कि वाणिज्य दूतावास के 12 महीने के भीतर खुलने और पूरी तरह से चालू होने की संभावना है।
Cabinet approves opening of Consulate General of India in Auckland, New Zealand
— Rishikesh Kumar (@rishhikesh) December 27, 2023
The Consulate is likely to be opened and fully operationalized within a time frame of 12 months@IndiainNZ @NZinIndia pic.twitter.com/Jo4hMjdmrg
वर्तमान में ऑकलैंड में भारत का एक वाणिज्य दूतावास है, जिसका नेतृत्व एक मानद वाणिज्य दूत करते हैं। महावाणिज्य दूतावास खुलने से महावाणिज्य दूत की नियुक्ति का मार्ग प्रशस्त होगा। यह पद आमतौर पर भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के एक अधिकारी के पास होता है।
Union Cabinet approves proposal to open Consulate General of India in New Zealand's Aucklandhttps://t.co/OYdNi4CpPD
— Grim (@Nzgrim) December 27, 2023
बयान में कहा गया है कि ऑकलैंड में भारत का महावाणिज्य दूतावास खोलने से देश के राजनयिक तानेबाने को बढ़ाने और इसके बढ़ते वैश्विक जुड़ाव के मद्देनजर इसके प्रतिनिधित्व को मजबूत करने में मदद मिलेगी। इससे भारत के रणनीतिक और वाणिज्यिक हितों को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही ऑकलैंड में भारतीय समुदाय के कल्याण को बेहतर ढंग से पूरा करने में भी मदद मिलेगी।
अधिकारियों ने कहा कि न्यूजीलैंड में भारतीय मूल के करीब ढाई लाख लोग रहते हैं। इनमें 1.7 लाख लोग ऑकलैंड में रहते हैं। भारत-न्यजीलैंड व्यापार परिषद भी ऑकलैंड में स्थित है। न्यूजीलैंड में भारतीय उच्चायोग वेलिंगटन में है।