भारत और ऑस्ट्रेलिया ने अब सुनहले पर्दे पर भी आपसी संबंधों को मजबूत करने का फैसला किया है। भारत सरकार की कैबिनेट ने ऑस्ट्रेलिया के साथ ऑडियो-विजुअल को-प्रोडक्शन ट्रीटी को अपनी तरफ से हरी झंडी दिखा दी है। इसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच फिल्मों के संयुक्त उत्पादन की सुविधा प्रदान करना है। इससे फिल्मकारों को भारत और ऑस्ट्रेलिया के पसंदीदा स्थलों पर फिल्मों की शूटिंग करने में आसानी होगी। फिल्मों के निर्माण और पोस्ट प्रोडक्शन के कार्य में भी दोनों देशों के विशेषज्ञ सहभागिता कर सकेंगे।
भारत सरकार ने एक बयान में बताया कि श्रव्य दृश्य सह-उत्पादन संधियां (ऑडियो-विजुअल को-प्रोडक्शन ट्रीटी) ऐसे दस्तावेज हैं, जो दो देशों के बीच फिल्मों के सह-निर्माण की सुविधा प्रदान करते हैं। भारत अब तक अन्य देशों के साथ 15 ऑडियो विजुअल को-प्रोडक्शन संधियों पर हस्ताक्षर कर चुका है।