क्या आप जानते हैं कि तमिलनाडु में एक प्रमुख टूरिस्ट स्पॉट भारत का सबसे पुराना बांध यानी डैम है। एनीकट या कल्लनई बांध का निर्माण चोल वंश के राजा करिकलन ने करवाया था। बड़ी संख्या में लोग इस बांध को देखने के लिए आते हैं। लगभग 2000 साल पहले बनाया गया यह अद्भुत बांध देश के दक्षिणी राज्य तमिलनाडु के तंजावुर जिले में तिरुचिरापल्ली से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
The Kallanai Dam was built during the second century AD by Karikalan, a king of southern India's old Chola Dynasty#KallanaiDam #Dam #Trichy #Tiruchirappalli #TamilnaduTourism #Incredibleindia #Tourism pic.twitter.com/dXson88RSW
— Tamil Nadu Tourism (@tntourismoffcl) March 29, 2019
कल्लनई भारत का सबसे पुराना बांध है। इसके साथ ही यह दुनिया का चौथा ऐसा वाटर डायवर्जन या वायर रेगुलेटर स्ट्रक्चर है जो अभी भी इस्तेमाल में है। यह बांध आज भी न केवल सही सलामत है बल्कि सिंचाई का अहम साधन भी है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इंजीनियरिंग के इसी शानदार नमूने के बारे में जिसे कावेरी नदी पर पत्थरों से बनाया गया था।