India Budget: ‘देखो अपना देश’ से चमकेगा भारत में पर्यटन, 50 नए टूरिस्ट स्पॉट तैयार होंगे

भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को आम बजट पेश करते हुए भारत के पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाओं की घोषणा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई पहल ‘देखो अपना देश’ को मजबूत करने के इरादे से वित्तमंत्री ने कहा कि देशभर में कम से कम 50 स्थलों का चयन किया जाएगा और उन्हें पूर्ण पैकेज के तौर पर पर्यटन के लिए तैयार किया जाएगा।

वित्त मंत्री ने कहा कि भारत में घरेलू और विदेशी पर्यटकों के लिए अपार संभावनाएं हैं। 

वित्त मंत्री ने बताया कि इन स्थलों को विकसित करने का उद्देश्य घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटन को बढ़ाना है। इन पर्यटक स्थलों को न सिर्फ जमीनी स्तर पर बेहतर कनेक्टिविटी दी जाएगी बल्कि इन्हें वर्चुअल कनेक्ट भी किया जाएगा। इनके लिए एक मोबाइल एप्लीकेशन भी लॉन्च की जाएगी। यहां टूरिस्ट गाइड भी होंगे तो फूड स्ट्रीट, पर्यटकों की सुरक्षा के उच्च मानकों जैसे पहुलओं पर भी ध्यान रखा जाएगा।