भारत से विदेश यात्रा करने वालों से चार गुना टैक्स वसूलेगी सरकार, हो गया ये ऐलान

भारत से विदेश यात्रा करने वालों को अब ज्यादा जेब खाली करने पड़ेगी। वजह है कि भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए संसद में पेश बजट में TCS (टैक्स कलैक्शन एट सोर्स) में चार गुना बढ़ोतरी की सिफारिश की है। अभी 5 प्रतिशत टीसीएस लगता है जिसे 20 प्रतिशत करने की बात कही गई है। बजट प्रस्ताव पर मंजूरी की मुहर लगन पर विदेश यात्रा करना महंगा हो जाएगा।

ट्रैवल एजेंटों और टूर ऑपरेटरों का कहना है कि सरकार के इस फैसले से विदेशी टूर पैकेज महंगे हो जाएंगे क्योंकि इस तरह के टूर पैकेजों पर स्रोत पर एकत्रित कर (टैक्स कलेक्टेड एट सोर्स  -TCS) को चार गुना वृद्धि करके 20 प्रतिशत करने का प्रस्ताव रखा गया है। इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स के अध्यक्ष राजीव मेहरा ने तो यहां तक कहा कि इसकी वजह से कई टूर ऑपरेटरों को अपना धंधा बंद करना पड़ सकता है।