हलफनामे में नाम आने पर ट्रम्प के पूर्व वफादार काश पटेल नाराज

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के वफादार काश पटेल नाराज हैं। उनकी नाराजगी का सबब यह है कि भारी-भरकम संशोधन के बाद भी मार-ए-लागो हलफनामे में उनका नाम छुपाया नहीं गया। इसके लिए भारतीय मूल के अमेरिकी काश पटेल ने न्याय विभाग को भी आड़े हाथों लिया है। यह हलफनामा 26 अगस्त को जारी किया गया था।

आपको बता दें कि मार-ए-लागो अमेरिकी राज्य फ्लोरिडा में बना हुआ एक बेहद खूबसूरत हवेलीनुमा रिजॉर्ट है। पाम बीच पर स्थिति इस हवेली में 126 कमरे हैं और बड़े-बड़े बरामदे हैं। यह पूर्व राषट्रपति ट्रम्प की निजी संपत्ति है जिस पर पिछले दिनों एफबीआई ने छापा मारा था। पूर्व राष्ट्रपति की इस संपत्ति पर छापे की दुनियाभर में चर्चा हुई थी।