बर्कले यूनिवर्सिटी में दक्षिण एशियाई कला पर कई नए कार्यक्रम, तारीखें जान लें

कैलीफ़ॉर्निया विश्वविद्यालय बर्कले के साउथ एशिया आर्ट इनिशिएटिव (SAAI) ने इस साल स्कॉलर इन रेजिडेंस समेत कई नए प्रोग्राम की घोषणा की है। नामी कलाविद व यूनिवर्सिटी ऑफ ससेक्स के सेवानिवृत्त प्रोफेसर पार्थ मित्तर से शुरुआत के बाद पतझड़ में आर्टिस्ट स्पीक्स और स्कॉलर्स स्पीक्स के कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

SAAI की सह निदेशक असिस्टेंट प्रोफेसर आत्रेयी गुप्ता और असमा काजमी के अनुसार आर्टिस्ट स्पीक्स प्रोग्राम 30 सितंबर को होगा। इसमें नई दिल्ली के असीम वाकिफ डिसेंट्रलाइजिंग द क्रिएटिव प्रोसेस पर अपनी बात रखेंगे। स्कॉलर्स स्पीक्स सीरीज में 17 अक्टूबर को कोलकाता की जाधवपुर यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर सुप्रिया चौधरी, 3 नवंबर को पुरस्कृत लेखक व खोजी पत्रकार जेसन फेल्च, 8 नवंबर को रोचना मजूमदार और 17 नवंबर को नमिता विजय धारिया के विभिन्न विषयों पर वक्तव्य होंगे।