कोविड वैक्सीन को लेकर यूनाइटेड किंगडम के भारत के प्रति दोहरे दोहरे रवैये के बाद अब भारत की सरकार ने भी बड़ा फैसले लिया है। भारत सरकार ने ब्रिटेन से भारत आने वाले नागरिकों पर क्वारंटीन अनिवार्य करने का फैसला किया है। ब्रिटिश नागरिकों को और भी नियमों का पालन करना होगा।
भारत सरकार के नए नियम 4 अक्टूबर से लागू होंगे, जिसके अनुसार ब्रिटेन से आने वाले प्रत्येक ब्रिटेन नागरिक को 10 दिन के लिए अनिवार्य रूप से अपने घर और गतंव्य स्थान पर क्वारंटीन रहना होगा। यह नया नियम सिर्फ ब्रिटिश नागरिकों पर लागू होगा।