ब्रिटेन जाने की राह देख रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। बोरिस जॉनसन सरकार ने बुधवार को भारत, यूएई, बहरीन और कतर पर लगे यात्रा प्रतिबंधों को हटाने का फैसला किया। सरकार ने इन देशों को रेड लिस्ट से हटाकर 'एंबर' लिस्ट में शामिल कर लिया है। अब इन देशों के लोग 8 अगस्त से ब्रिटेन की यात्रा कर सकेंगे। ब्रिटिश अधिकारियों के मुताबिक इन देशों में कोविड-19 की स्थिति में सुधार के बाद यह निर्णय लिया गया है। यह फैसला रविवार सुबह 4 बजे से प्रभावी होगा।
हालांकि लोगों को यात्रा से तीन दिन पहले कोविड-19 का टेस्ट कराना होगा। इसके अलावा इंग्लैंड आने के बाद यात्री लोकेटर फॉर्म को भरकर जमा करना होगा। साथ ही यात्रियों को घर पर या ठहरने वाले स्थान पर 10 दिनों तक क्वारंटीन में रहना होगा। इसके अलावा दूसरे और आठवें दिन कोविड टेस्ट कराना होगा। ब्रिटिश उच्चायोग के एक बयान में बताया गया है कि 'एंबर' लिस्ट में शामिल होने के बाद भारतीय यात्रियों के लिए विजिटर्स वीजा उपलब्ध होगा, साथ ही "अन्य दीर्घकालिक वीजा भी खोले जाएंगे।"