ब्रिटेन के यात्रियों को भारतीय वीजा मिलने में आने वाली मुश्किलें जल्द ही अतीत की बात हो सकती है। भारत सरकार वीजा की क्षमता बढ़ाने और उन समस्याओं को दूर करने के लिए कई उपाय कर रही है जिनसे हाल के महीनों में वीजा आवेदनों का बैकलॉग बढ़ गया है। इनमें नए वीजा केंद्र खोलना और वीजा आवेदनों की संख्या बढ़ाना भी शामिल है।
ब्रिटिश नागरिकों के लिए इन दिनों भारत का व्यक्तिगत वीजा हासिल करना लगभग असभंव काम हो गया है। बर्मिंघम से लेकर मैनचेस्टर तक और मध्य लंदन से एडिनबर्ग तक भारत के नौ वीजा प्रसंस्करण केंद्रों में एक महीने से अधिक की बुकिंग फुल हो चुकी है।