'ब्रिटेन में हिंदू छात्रों से नफरती व्यवहार, रिपोर्ट में हुए चौंकाने वाले खुलासे
ब्रिटेन के स्कूलों में हिंदू-विरोधी नफरत फैलने को लेकर आगाह किया गया है। ब्रिटेन की एक संस्था ने बुधवार के एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में कई घटनाओं के उदाहरण दिए गए है, जिनमें हिंदुओं के खिलाफ भेदभाव और अपमानजनक व्यवहार का जिक्र है। यह रिपोर्ट देशभर के 1,000 स्कूलों से मांगी गई जानकारी और अभिभावकों से की गई बातचीत पर आधारित है। ब्रिटेन में अपनी तरह की इस पहली रिपोर्ट को सिफारिशों के साथ शिक्षा सचिव के सामने पेश किया जाएगा।
A little from behind the scenes today. Report can be accessed here: https://t.co/K83oQ2K09f pic.twitter.com/Pf0Xmbz07M
— Charlotte Littlewood (@CharlotteFLit) April 19, 2023
शार्लोट लिटिलवुड की अगुवाई में लंदन स्थित हेनरी जैक्सन सोसाइटी की रिपोर्ट में 988 हिंदू माता-पिता को शामिल किया गया। संस्था ने ‘स्कूलों में हिंदू-विरोधी नफरत’ रिपोर्ट में कहा है कि जिन हिंदू अभिभावकों से बातचीत की गई, उनमें से 51 प्रतिशत ने बताया कि उनके बच्चे को हिंदू-विरोधी नफरत का सामना करना पड़ा है। अध्ययन में शामिल कुछ प्रतिभागियों ने कहा है कि हिंदू धर्म की शिक्षा के मामले में भी हिंदू छात्रों के साथ धार्मिक भेदभाव किया जा रहा है।
#Exclusive : How anti-Hindu hate is prevalent in UK schools. A first of its kind report by @CharlotteFLit & @HJS_Org researched incidents of #Hinduphobia in 1000 British schools.
— Sandhya Ravishankar (@sandhyaravishan) April 19, 2023
Watch this video for all the details. https://t.co/iz8UhRnzAc
रिपोर्ट के मुताबिक हिंदू छात्रों को ‘हिंदू विरोधी गालियों’ का सामना करना पड़ता है। यह महज एकाध दिन की घटनाएं नहीं हैं। वर्षों से कई छात्रों के साथ अपमानजनक व्यवहार किया जा रहा है।
लिटिलवुड ने रिपोर्ट पर पांच महीने बिताए। इस दौरान उन्हें पता चला कि पूर्वी लंदन में एक छात्र को इस तरह के अपमान के कारण तीन बार स्कूल बदलना पड़ा। उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि यह पूर्वी लंदन के एक स्कूल में हुआ था, जिसमें कई दक्षिण एशियाई छात्र पढ़ते हैं। यह हमारे जैसे देश में परेशान करने वाला मसला है। लिटिलवुड ने कहा हम इस रिपोर्ट के माध्यम से ब्रिटेन के स्कूलों की नीति में बदलाव की मांग कर रहे हैं। स्कूलों के पास ऐसी घटनाओं की सालाना रिपोर्ट होनी चाहिए और उन्हें यह भी बताना होगा कि इनसे कैसे निपटा गया।
Religious Discrimination in UK Schools: 51% Parents Say Their Children Experienced 'Anti-Hindu' Hate, Shows Study. #BritishHindus 🕉️https://t.co/71vml3TPHl
— British Indians Voice 🇮🇳🇬🇧 (@BritIndianVoice) April 19, 2023
रिपोर्ट में ब्रिटेन के कॉलेजों में 22 साल तक के छात्रों से जुड़ी घटनाओं का भी विवरण दिया गया है। मार्च में लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में कानून में मास्टर डिग्री के लिए पढ़ने वाले एक हिंदू छात्र करण कटारिया ने आरोप लगाया था कि स्कूल में महासचिव पद के लिए अपने चुनावी अभियान के दौरान उन्हें भेदभाव का सामना करना पड़ा था। उन्होंने बताया कि अकादमिक प्रतिनिधि के रूप में चुने जाने के बाद मुझे महासचिव के पद के लिए खड़े होने का आत्मविश्वास महसूस हुआ। लेकिन चुनाव प्रचार के दौरान मेरे हिंदू होने के कारण मेरे खिलाफ अभियान चलाया गया।
51 percent of Hindu parents said their child had experienced anti-Hindu hate in school. @CharlotteFLit's latest report dives into the factors driving this prejudice and what can be done to address it. https://t.co/0i3dRU5OQN pic.twitter.com/3PgrZGfyFP
— Henry Jackson Society (@HJS_Org) April 19, 2023
ब्रिटेन में विभिन्न स्कूलों की संस्था इंडिपेंडेंट स्कूल काउंसिल ने रिपोर्ट के खुलासों पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। हालांकि, शिक्षकों ने नफरत की घटनाओं के होने को स्वीकार किया है। उन्होंने ऐसी घटनाओं की पहचान करने और उनसे निपटने में मदद करने के लिए बेहतर संसाधन और प्रशिक्षण को जरूरी बताया है।