भारतीय डायस्पोरा के लिए भी उम्मीदों के आसमान पर चमकते सितारे की तरह हैं ऋषि सुनक

ऋषि सुनक का ब्रिटेन में सबसे युवा प्रधानमंत्री के रूप में सत्ता संभालना भारतीय समुदाय के लिए वास्तव में खुशी का मौका है। अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर इन दिनों मुश्किल हालात का सामना कर रहे ब्रिटेन में लोगों को उम्मीद है कि सुनक के नेतृत्व में देश के ऊपर से अनिश्चितता के बादल जल्दी ही छटेंगे और स्थिरता के एक नए युग की शुरुआत होगी।

एक अनुमान के अनुसार विश्व स्तर पर सत्ता के विभिन्न पदों पर डायस्पोरा के 200 से अधिक व्यक्ति काबिज हैं। 

बोरिस जॉनसन के प्रधानमंत्री की कुर्सी से हटने के बाद ऋषि सुनक ने उनकी जगह लेने के लिए उत्साही अभियान चलाया था। हालांकि लिज ट्रस से पिछड़ गए थे। सुनक उस वक्त प्रधानमंत्री भले ही न बन पाए लेकिन ट्रस भी ज्यादा दिनों तक प्रधानमंत्री की कुर्सी पर नहीं रह सकीं।