ब्रिटेन की सबसे बड़ी अपशिष्ट कंपनियों (Waste Companies) में शुमार बिफा वेस्ट सर्विसेस (Biffa Waste Services) ने भारत और इंडोनेशिया को अवैध रूप से हजारों टन कचरा निर्यात कर दिया। इस गुस्ताखी के लिए कंपनी पर 15 लाख पाउंड (करीब 15 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाया गया है। कंपनी ने साउथेम्प्टन से 1000 टन घरेलू कचरे को कागज के रूप में लेबल करके भेज दिया। यूके से अनसोल्ड घरेलू रीसाइक्लिंग कचरे के निर्यात पर 1994 से प्रतिबंध लगा हुआ है।
बकिंघमशायर में स्थित कंपनी ने 2019 की शुरुआत में दोनों देशों को कचरा भेजकर कानून तोड़ा है। इस मामले का खुलासा 25 टन के 16 कंटेनर्स को चेक करने पर हुआ। ऐसे कुल 42 कंटेनर्स को इन दोनों देशों में भेजा गया था। इन ट्रकों में 50,000 टिन, 40,000 प्लास्टिक बैग, कपड़ों के 25,000 आइटम समेत कचरा भरा मिला। पर्यावरण एजेंसी की जांच के अनुसार इसमें 3,000 नैपी, एक फ्राइंग पैन, कंडोम और एक टी-शर्ट जैसे खराब सामान मिले।