ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने कन्जर्वेटिव पार्टी के सालाना सम्मेलन में कहा कि उन्हें काम करने की प्रेरणा हिंदू धर्म में उल्लिखित सेवा की अवधारणा से मिलती है। मैनचेस्टर में भाषण देते हुए प्रीति ने कहा कि हमारी पार्टी के मूल्यों में खुद से पहले दूसरों की सेवा शामिल है।
इसे हिंदू शब्द 'सेवा' से साफ तौर से परिभाषित किया जा सकता है जिसका अर्थ प्रतिबद्धता और दूसरों के प्रति समर्पण है। देश के हितों को सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है।