भारतवंशी 'पोलर प्रीत' ने बिना मदद, अकेले ही कदमों से नाप दिया दक्षिणी ध्रुव, बना विश्व रिकॉर्ड

भारतीय मूल की ब्रिटिश सिख ट्रेकर हरप्रीत चांडी ने बर्फीले अंटार्कटिका को अकेले दम पर बिना किसी सहायता के कदमों से नाप कर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। किसी भी महिला द्वारा अंजाम दिया गया यह सबसे लंबा अभियान है। ब्रिटिश सेना में अधिकारी और फिजियोथेरेपिस्ट हरप्रीत 'पोलर प्रीत' नाम से मशहूर हैं। उन्होंने माइनस 50 डिग्री सेल्सियस तापमान में अंटार्कटिका में 1,397 किमी की यात्रा करके रिकॉर्ड कायम किया है।

कैप्टन हरप्रीत चांडी दक्षिणी ध्रुव पर बिना किसी सहायता के ट्रेकिंग का रिकॉर्ड बनाने वाली भारतीय मूल की पहली महिला बन चुकी हैं। उन्होंने अंटार्कटिका में 1,397 किमी की यात्रा माइनस 50 डिग्री सेल्सियस के तापमान में पूरी की है। पिछला रिकॉर्ड 1381 किलोमीटर का था जो अंजा ब्लाचा ने 2020 में बनाया था।