प्रख्यात भारतीय वास्तुकार बालकृष्ण दोषी को 'रॉयल गोल्ड मेडल 2022' प्रदान किया जाएगा जो वास्तुकला के लिए दुनिया के सर्वोच्च सम्मानों में से एक है। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बालकृष्ण दोषी को ब्रिटेन का प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतने के लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि दोषी का विश्व के वास्तु में योगदान अविस्मरणीय है।

रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ ब्रिटिश आर्किटेक्ट्स (RIBA) ने बालकृष्ण दोषी को 'रॉयल गोल्ड मेडल 2022' दिए जाने की घोषणा की है।