Skip to content

NRI के भारत में ठहरने के समय में कटौती क्यों, पूछा गया सवाल

भारत में उनके प्रवास करने की 183 दिनों की मियाद को कम करके 120 दिन का कर दिया गया है। भारतीय समाज की बेहतरी के लिए एनआरआईज हर वक्त सोचते हैं, फिर भी भारत में उनके ठहरने के पुराने नियम में से 63 दिनों की कटौती की गई है।

इन्फोसिस के संस्थापक एन.आर. नारायण मूर्ति (चित्र साभारः सोशल मीडिया)

इन्फोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति ने भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से अपील की है कि प्रवासी भारतीयों (एनआरआईज) को देश में 183 दिन रहने की पुरानी व्यवस्था को फिर से लागू किया जाए। कर्नाटक के हुबली में देशपांडे फाउंडेशन के 14वें डेवलपमेंट डायलॉग कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते समय उन्होंने यह विचार व्यक्त किए।

इंदौर में आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस (चित्र साभारः सोशल मीडिया)

हाल ही आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा, हालांकि वे इसकी जरूरत महसूस नहीं करते हैं क्योंकि एनआरआईज के दिलों में भारत की बेहतरी के लिए बड़ा स्थान है। यही कारण है कि वे भारत आते हैं और अपना समय बिताते हैं। आगे मूर्ति ने भारत के राजनीतिक नेताओं और नौकरशाहों से अपील की है कि यहां प्रवासी भारतीयों का भरपूर स्वागत किया जाना चाहिए।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Could not load content Could not load content