नेटफ्लिक्स की इस सीरीज का इंडिया कनेक्शन है गड़बड़, सोशल मीडिया पर यूजर्स कर रहे खिंचाई
नेटफ्लिक्स पर हाल ही में ब्रिजर्टन (Bridgerton) सीरीज का दूसरा सीजन आया है। इसकी कहानी एंथनी ब्रिजर्टन और एक भारतीय महिला केट शर्मा की प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है।
As far as I know there is no language 'Hindustani' or an instrument 'maruli'. There is Hindi & murali (flute) of course. I wonder if creators of @bridgerton shouldn't have at least done some research & checked the correct terms before introducing brown characters in #Bridgerton pic.twitter.com/XOBLD467lY
— Prof. Pragya Agarwal (@DrPragyaAgarwal) March 25, 2022
केट का चरित्र ब्रिटिश अभिनेत्री सिमोन एश्ली निभा रही हैं। जबकि उनकी छोटी बहन की भूमिका एडविना शर्मा का रोल ब्रिटिश-तमिल अभिनेत्री चरित्रा चंद्रन कर रही हैं।