नेटफ्लिक्स की इस सीरीज का इंडिया कनेक्शन है गड़बड़, सोशल मीडिया पर यूजर्स कर रहे खिंचाई

नेटफ्लिक्स पर हाल ही में ब्रिजर्टन (Bridgerton) सीरीज का दूसरा सीजन आया है। इसकी कहानी एंथनी ब्रिजर्टन और एक भारतीय महिला केट शर्मा की प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है।

केट का चरित्र ब्रिटिश अभिनेत्री सिमोन एश्ली निभा रही हैं। जबकि उनकी छोटी बहन की भूमिका एडविना शर्मा का रोल ब्रिटिश-तमिल अभिनेत्री चरित्रा चंद्रन कर रही हैं।