भारतीय-अमेरिकी प्रसिद्ध पत्रकार और एंकर उमा पेम्माराजू का निधन

फॉक्स न्यूज की संस्थापक एंकर उमा पेम्माराजू का निधन हो गया है। वह 64 वर्ष की थीं। उनकी मृत्यु का कारण अभी पता नहीं चल सका है। उमा उन चंद एंकर्स में शुमार थीं जिनके साथ 1996 में चैनल ने अपना नेटवर्क शुरू किया था। नेशनल टेलीविजन पर न्यूज शो करने वाली वह पहली भारतीय-अमेरिकी एंकर थीं।

एक बयान में फॉक्स न्यूज की सीईओ सुजेन स्कॉट ने कहा कि उमा एक बेहतरीन और प्रतिभाशाली पत्रकार थीं और अपने साथ काम करने वालों के प्रति उनके मन में हमेशा मानवीय भाव रहता था।पेम्माराजू का जन्म भारत में हुआ और उनकी परवरिश टेक्सास में हुई थी जहां से उन्होंने अपने पत्रकारिता करिअर की शुरुआत की थी।