फॉक्स न्यूज की संस्थापक एंकर उमा पेम्माराजू का निधन हो गया है। वह 64 वर्ष की थीं। उनकी मृत्यु का कारण अभी पता नहीं चल सका है। उमा उन चंद एंकर्स में शुमार थीं जिनके साथ 1996 में चैनल ने अपना नेटवर्क शुरू किया था। नेशनल टेलीविजन पर न्यूज शो करने वाली वह पहली भारतीय-अमेरिकी एंकर थीं।
Another sad passing for WBZ.
— David Wade (@davidwade) August 8, 2022
Former Channel 4 anchor and reporter Uma Pemmaraju has passed away.
After leaving WBZ, she went on to be a national news anchor.
Her family tells me she was a “noble soul and pioneer” as an Indian Asian American news woman of prominence. #WBZ pic.twitter.com/FrW7o17p2A
एक बयान में फॉक्स न्यूज की सीईओ सुजेन स्कॉट ने कहा कि उमा एक बेहतरीन और प्रतिभाशाली पत्रकार थीं और अपने साथ काम करने वालों के प्रति उनके मन में हमेशा मानवीय भाव रहता था।पेम्माराजू का जन्म भारत में हुआ और उनकी परवरिश टेक्सास में हुई थी जहां से उन्होंने अपने पत्रकारिता करिअर की शुरुआत की थी।