भारतीय अमेरिकी डॉ. तारा नरूला अब सीएनएन के लिए करेंगी हेल्थ रिपोर्टिंग

भारतवंशी डॉ. तारा नरूला बतौर मेडिकल कॉरेस्पोंडेंट (चिकित्सा संवाददाता) सीएनएन से जुड़ गई हैं। नरूला सीएनएन की हेल्थ, मेडिकल और वेलनेस टीम का हिस्सा होंगी। इससे पहले वह सीबीएस में सीनियर मेडिकल कॉरेस्पोंडेंट के रूप में संस्थान की सभी इकाइयों को अपनी सेवाएं दे रही थीं।

न्यूयॉर्क की रहने वाली नरूला लेनॉक्स हिल हॉस्पिटल में कार्डियोलॉजिस्ट हैं और साथ ही हॉफस्ट्रा/नॉर्थवेल के जकर स्कूल ऑफ मेडिसिन में कार्डियोवैस्कुलर मेडिसिन की एसोसिएट प्रोफेसर भी हैं। वह लेनॉक्स हिल हॉस्पिटल में महिला हृदय कार्यक्रमों की एसोसिएट डायरेक्टर भी हैं।