भारतवंशी डॉ. तारा नरूला बतौर मेडिकल कॉरेस्पोंडेंट (चिकित्सा संवाददाता) सीएनएन से जुड़ गई हैं। नरूला सीएनएन की हेल्थ, मेडिकल और वेलनेस टीम का हिस्सा होंगी। इससे पहले वह सीबीएस में सीनियर मेडिकल कॉरेस्पोंडेंट के रूप में संस्थान की सभी इकाइयों को अपनी सेवाएं दे रही थीं।
A bit of personal news - Excited to begin this new chapter at @CNN ! And grateful for my time at CBS News and all the wonderful people I met and worked with there. Looking forward to what the future brings ❤️🙏 @NorthwellHealth @lenoxhill pic.twitter.com/eOqW3xDjXd
— Tara Narula M.D. (@drtaranarula) September 6, 2022
न्यूयॉर्क की रहने वाली नरूला लेनॉक्स हिल हॉस्पिटल में कार्डियोलॉजिस्ट हैं और साथ ही हॉफस्ट्रा/नॉर्थवेल के जकर स्कूल ऑफ मेडिसिन में कार्डियोवैस्कुलर मेडिसिन की एसोसिएट प्रोफेसर भी हैं। वह लेनॉक्स हिल हॉस्पिटल में महिला हृदय कार्यक्रमों की एसोसिएट डायरेक्टर भी हैं।