Skip to content

बधाई: भारत में जन्मीं, ब्रिटेन में की पढ़ाई, स्वीना अब अमेरिका में जज बनीं

जज थॉमस डी जेफ के रिटायर होने के बाद भारतीय-अमेरिकी अटॉर्नी स्वीना पन्नू को स्टैनिस्लॉस काउंटी सुपीरियर कोर्ट में जज के रूप में नियुक्ति मिली है। पन्नू ने 2020 से स्टैनिस्लॉस काउंटी काउंसिल के कार्यालय में डिप्टी काउंटी काउंसिल के रूप में काम किया है।

भारतीय-अमेरिकी स्वीना पन्नू (फोटो : CA.gov)

कारोबार हो या राजनीति, अध्ययन हो या न्यायपालिका। आज हर क्षेत्र में भारतीय प्रतिभा अपना जलवा बिखेर रही है। इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है भारतीय मूल की स्वीना पन्नू का। कैलिफोर्निया स्टेट गवर्नर गेविन न्यूसम ने भारतीय-अमेरिकी अटॉर्नी स्वीना पन्नू को स्टैनिस्लॉस काउंटी सुपीरियर कोर्ट में जज के रूप में नियुक्त किया है। जज थॉमस डी जेफ के रिटायर होने के बाद यह पद खाली हुआ था। पन्नू को राज्यपाल ने राज्य के विभिन्न उच्च न्यायालयों में 27 सुपीरियर कोर्ट के जजों की नियुक्ति के साथ नामित किया था।

एक कानूनी पेशेवर के रूप में पन्नू ने वर्ष 2020 से स्टैनिस्लॉस काउंटी काउंसिल के कार्यालय में डिप्टी काउंटी काउंसिल के रूप में काम किया है। उन्होंने 2006 से 2020 तक स्टैनिस्लॉस काउंटी पब्लिक डिफेंडर के कार्यालय में एक डिप्टी पब्लिक डिफेंडर के रूप में काम किया और 1996 से 2004 तक एमएल एसएआरआईएन में एक अटॉर्नी थीं।

भारत में जन्मी पन्नू ने पंजाब विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि हासिल की है। इसके बाद उन्होंने ब्रिटेन के स्कॉटलैंड के एबरडीन स्कूल ऑफ लॉ विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ लॉ की डिग्री हासिल की। गौरतलब है कि इसी साल के जनवरी महीने में तीन भारतीय-अमेरिकी ने संयुक्त राज्य अमेरिका में फोर्ट बेंड काउंटी जजों के रूप में शपथ ली थी। एक समारोह में जूली ए मैथ्यू, केप. जॉर्ज और सुरेंद्रन के पटेल को अन्य नवनिर्वाचित और पुन: निर्वाचित अधिकारियों के साथ, फोर्ट बेंड काउंटी के जजों के रूप में शपथ दिलाई गई थी।

#IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad #Sweena #indian_American_attorney #sweena_pannu #indian_woman

Comments

Latest