ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भारत सरकार पर ब्रिटिश नागरिक जगतार सिंह जोहल को मनमाने तरीके से हिरासत में रखने का आरोप लगाया है। ब्रिटेन के सिख एक्टिविस्ट जगतार सिंह पिछले करीब 5 साल से भारत की जेल में कैद हैं। ये पहली बार है, जब ब्रिटेन के पीएम ने उन्हें लेकर भारत सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है।

जगतार सिंह जोहल को 2017 में उस समय गिरफ्तार किया गया था, जब वह अपनी शादी के सिलसिले में भारत के पंजाब गए थे। उन पर भारत में प्रतिबंधित संगठन खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (KLF) से जुड़ी हत्याओं में भूमिका का आरोप है। जगतार सिंह की हिरासत को मनमानी कार्रवाई करार देते हिए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ने लेबर पार्टी के नेता कीयर स्टैमर को पत्र भेजा है। गार्डियन अखबार का दावा है कि उसके पत्रकार ने ये लेटर खुद देखा है।
जगतार सिंह को लेकर यूके सरकार पर उठ रहे सवालों का बचाव करते हुए जॉनसन ने कहा कि भारत सरकार के सामने ये मसला करीब 100 बार उठाया जा चुका है। वह खुद भी भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जगतार के मसले पर बातचीत कर चुके हैं। पिछले साल अक्टूबर में विदेश मंत्री लिज ट्रस जब भारत गई थीं, तब भी उन्होंने विदेश मंत्री एस। जयशंकर के समक्ष ये मुद्दा उठाया था।
ब्रिटिश पीएम के इस लेटर से पहले संयुक्त राष्ट्र की एक समिति ने पिछले महीने आरोप लगाया था कि जगतार सिंह को बिना किसी कानूनी कार्रवाई के मनमाने तरीके से भारत में हिरासत में रखा गया है। जगतार के भाई गुरप्रीत सिंह जोहल ने इस सिलसिले में हाल ही में शैडो विदेश मंत्री डेविड लैमी और लेबर लीडर कीयर स्टैमर से मुलाकात की। उन्होंने ब्रिटिश प्रधानमंत्री के बयान पर खुशी जताई, लेकिन कहा कि सरकार को इस बात को स्वीकार करने में 5 साल का समय लग गया, मैं ये कभी नहीं भूल सकता।