Booking.com में संतोष कुमार बने कंट्री मैनेजर, यह होगी नई जिम्मेदारी
डच ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी Booking.com ने संतोष कुमार को भारत, श्रीलंका, मालदीव और इंडोनेशिया के लिए कंट्री मैनेजर नियुक्त किया है। संतोष रितु मेहरोत्रा की जगह लेंगे और एशिया प्रशांत क्षेत्र में इन इलाकों में कंपनी का संचालन देखेंगे। भारत में इस कंपनी के मुकाबले में MakeMyTrip और Yatra जैसी कंपनियां हैं।
एम्सटर्डम में स्थापित की गई Booking.com एक नामी डिजिटल ट्रैवल कंपनी है जो यात्रियों को घरों से लेकर होटलों तक परिवहन के विकल्प और ठहरने के स्थान प्रदान करती है। स्थापित ब्रांडों और उद्यमियों दोनों के लिए यह एक यात्रा बाज़ार उपलब्ध कराती है। साथ ही, वैश्विक स्तर पर संपत्तियों को अपनी साइट पर सूचीबद्ध करने में भी सक्षम बनाती है।