बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन नई मुसीबत में, 'नौकरानी' ने लगाए गंभीर आरोप
बॉलीवुड के नामी अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक नई मुसीबत में फंस गए हैं। नवाजुद्दीन के दुबई वाले घर में काम करने वाली लड़की सपना का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह रोते हुए गंभीर आरोप लगा रही है। सपना ने सैलरी न देने और दुबई में अकेले छोड़कर चले आने का आरोप लगाया है। उसका दावा है कि उसके पास खाने-पीने तक का सामान नहीं है।
The video & my statement speaks for itself. Govt authorities are requested to urgently rescue the house help of @Nawazuddin_S from Dubai where the girl is in a state of Solitary Confinement@cgidubai @UAEembassyIndia @LabourMinistry @HRDMinistry@MEAIndia @CPVIndia @OIA_MEA pic.twitter.com/EyQ8DiHPG2
— Advocate Rizwan Siddiquee (@RizwanSiddiquee) February 19, 2023
सपना का वीडियो उसकी वकील आलिया सिद्दीकि के वकील रिजवान ने ट्विटर पर शेयर किया है। आलिया नवाजुद्दीन की पत्नी हैं, जिनसे उनका पहले से विवाद चल रहा है। संपत्ति विवाद को लेकर आलिया नवाजुद्दीन और उनकी मां के ऊपर पहले कभी गंभीर आरोप लगा चुकी हैं। वकील रिजवान द्वारा शेयर किए गए वीडियो में लड़की अपना नाम सपना बता रही है। आरोप है कि सरकारी दस्तावेजों के अनुसार सपना को एक कंपनी में सेल्स मैनेजर की नौकरी के लिए हायर किया गया था, लेकिन उससे दुबई में नवाजुद्दीन के नाबालिग बच्चों की देखरेख करवाई गई।
वीडियो में सपना ने रोते हुए कहा कि मैं नवाजुद्दीन सर के घर पर काम करती हूं। मैडम के जाने के बाद सर ने वीजा लगाकर दिया था जिसका पैसा वह मेरी सैलरी से काट रहे हैं। इससे मुझे बहुत दिक्कत हो रही है। मुझे दो महीनों से सैलरी नहीं मिली है। मैं घर पर अकेली हूं। मेरे पास खाने के पैसे भी नहीं हैं। मुझे अपने घर जाना है। प्लीज मेरी मदद कीजिए। आलिया के वकील रिजवान ने दुबई में फंसी सपना को छुड़वाने के लिए भारत सरकार से दखल की मांग की है।
Here is the Emirates ID of Sapna issued on the 16th Feb 2023, wherein she is shown to be a Sales Manager
— Advocate Rizwan Siddiquee (@RizwanSiddiquee) February 19, 2023
News has come in that her ticket to return to India is being arranged by team members of @Nawazuddin_S However she is still to get her unpaid dues & some money for food & taxi https://t.co/k5HqNakHhr pic.twitter.com/rsawyWTkHJ
बता दें कि नवाजुद्दीन और उनकी पत्नी का विवाद कोर्ट में है जहां आलिया ने पैटरनिटी टेस्ट के लिए याचिका दायर की है ताकि साबित कर सकें कि नवाजुद्दीन ही उनके बेटे के पिता हैं। 48 साल के नवाजुद्दीन की मां मेहरूनिसा नहीं मानतीं कि आलिया का छोटा लड़का उनके बेटे की संतान है।
साल 2021 में आलिया और बच्चे दुबई चले गए थे। जनवरी में आलिया भारत वापस लौट आईं। उसके बाद से नवाजुद्दीन के घर में रहने के लिए संघर्ष कर रही हैं। कुछ दिनों पहले नवाजुद्दीन की मां मेहरूनिसा और पत्नी आलिया के बीच संपत्ति को लेकर विवाद भी हुआ था। मामला पुलिस तक पहुंच गया था।